स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का शुभारम्भ : शामली से उठी स्वच्छ भारत की गूज

शामली, 17 सितम्बर 2025।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर शामली नगर पालिका परिषद द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल और अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, वार्ड सभासद, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और डीपीएम शामली उपस्थित रहे।

चेयरमैन अरविन्द संगल ने अपने संबोधन में कहा कि –
“यह महाअभियान हमारे लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा है, वह तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर गली-गली, घर-घर स्वच्छता को अपनाएँ। स्वच्छ शामली, सुन्दर शामली और स्वस्थ शामली का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाए।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने भी नगरवासियों से आग्रह किया कि –
“घर का कचरा निर्धारित समय पर ही पालिका को दें, गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग रखें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएँ। जनता के सहयोग के बिना यह मिशन अधूरा है, इसलिए सभी नागरिकों को इसमें भागीदार बनना होगा।”

अभियान के दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और नगर को साफ-सुथरा एवं आकर्षक बनाने का वादा किया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार, लिपिक अनिल कुमार शर्मा, प्रदीप बिडला, लक्ष्मण सिंह, सुनिता, जोगेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, आरती, दीपक चन्द्रा, विनोद निर्वाल, इकबाल अहमद, अमित कुमार, मदनपाल, आशीष बिडला, अनिल मेट, सतबीर शर्मा, विनोद कुमार, अतुल काम्बोज, गंगाराम, विनोद शर्मा, अमित शर्मा, वैभव गर्ग, अंकित, मनीष कुमार सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद परिसर से हुई और इसे पूरे नगर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।

✍️ ज़मीर आलम
विशेष संवाददाता, "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
शामली, उत्तर प्रदेश

📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment