हरिद्वार। आज राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हरिद्वार शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद भी दूरस्थ जनपदों से भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेड ग्राउंड देहरादून पहुंचे । सभी शिक्षकों शिक्षिकाएं सीधी भर्ती निरस्त करो स्थानांतरण करो पदोन्नति बहाल करो के नारो के साथ मुख्यमंत्री आवास की और कुच किया ।
शिक्षकों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जब तक मांगे नहीं मांगी जाती आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा ।राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सीधी भर्ती शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है दूरस्थ शिक्षकों का स्थानांतरण ना होना पीड़ा का विषय है विगत 8-10 सालों से शिक्षकों की पदोन्नति या ना होना बहुत ही दुखद है हजारों की संख्या में शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत हो गए हैं।
हजारों की संख्या में सेवानिवृत होने को तैयार है अतः जब तक सरकार द्वारा सारी मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता आज के कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के महामंत्री रमेश पैन्यूली गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉक्टर गोकुल सिंह मार्तोलिया कुमाऊं मंडल महामंत्री रविशंकर गुसाई एवं विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया गया।
जनपद हरिद्वार से अध्यक्ष लोकेश कुमार उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा महामंत्री विवेक सैनी, मंजू कक्कड़ , सदाशिव भास्कर , सुखदेव सैनी, सतेंद्र कुमार, उमेश कुमार सिंह, कुलदीप सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में हरिद्वार से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment