कैराना। शामली जनपद के कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा में रविवार आधी रात जबरदस्त बवाल हो गया। आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से जमकर हमला हुआ, वहीं एक पक्ष ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस पहुंची तो भी थमा नहीं बवाल
सूत्रों के अनुसार रात लगभग 11:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जहानपुरा में दो गुटों के बीच झगड़ा हो रहा है। उपनिरीक्षक अनेन्द्र कुमार टीम के साथ गांव पहुंचे, लेकिन उस वक्त तक दोनों गुट लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे। पुलिस के सामने भी लोग झगड़ते रहे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
हथियार और सबूत बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने आठ डंडे और भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद किए। पुलिस ने सभी सामान कब्जे में लेकर सील कर दिया।
ये रहे आमने-सामने
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक झगड़े में दोनों गुटों से कई लोग शामिल थे।
पहला गुट: इखलाक पुत्र अफजाल, अफजाल पुत्र इकबाल, मुसारिक पुत्र मुमताज, मुनव्वर पुत्र इकबाल, परवेज पुत्र इकबाल, कादिर पुत्र वादिल आदि।
दूसरा गुट: जावेद पुत्र जाबिर, सारिक उर्फ काला पुत्र जाबिर, अफसर पुत्र लियाकत, सागर पुत्र कौशर, मुबारिक पुत्र राशिद उर्फ आधा, राशिद उर्फ आधा पुत्र राजूल, साहिल पुत्र नाजिम, रिजवान पुत्र नाजिम समेत 8–10 अज्ञात।
फायरिंग से मचा हड़कंप
ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े के दौरान जावेद पुत्र जाबिर ने गोली चलाई। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग घरों के अंदर दुबक गए और गलियां सूनी हो गईं। देर रात तक गांव में दहशत का माहौल रहा।
मुकदमा दर्ज, पुलिस बल तैनात
उपनिरीक्षक अनेन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 109(1), 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस और 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
गांव में दहशत और चर्चाओं का दौर
जहानपुरा में हुई यह आधी रात की वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बता रहे हैं। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment