बिजनौर 27 अगस्त 2025:- मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 सरकार द्वारा बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के तत्वधान में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा
निष्पक्ष एवं पारदर्शिता भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि माननीय विधायक नहटौर ओम कुमार तथा जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में देखा गया। माननीय विधायक एवं जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्षता श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा जनपद-बिजनौर से चयनित 33 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये और उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने नव निर्वाचित मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया कि अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनका चयन शासकीय सेवा के लिए किया गया है। उनका उत्तरदायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करते हुए आम जन को इसका लाभ पहुंचाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, नगर पालिका अध्यक्ष बिजनौर इंदिरा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan 7017912134











No comments:
Post a Comment