कैराना। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जामिया रहमतुल उलूम, पंजीठ की छात्रा सायम पुत्री मोहम्मद इरफान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिटी लेवल ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
450 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा
यह प्रतियोगिता मदरसा सिराजुल कुरआन के तत्वावधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक समीर की देखरेख में किया गया, जिसमें तकरीबन 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों—जूनियर और सीनियर—में संपन्न हुई।
जूनियर वर्ग के परिणाम
प्रथम स्थान: आयन (सेंट आर.आर. कान्वेंट स्कूल, तीतरवाड़ा)
द्वितीय स्थान: सना (मदरसा फातिमा तूज़ ज़हरा लिलबानात) व शाहबाज (मदरसा सिराजुल कुरआन)
तृतीय स्थान: अदीबा इस्तखार (स्टार यूनिवर्स आईएम पब्लिक स्कूल, कैराना)
सीनियर वर्ग के परिणाम
प्रथम स्थान: सायम (जामिया रहमतुल उलूम, पंजीठ)
द्वितीय स्थान: तरन्नुम अंसारी (एमआरएन एकेडमी, कैराना) व इब्राहिम अलीना चौधरी (स्टार यूनिवर्स आईएम पब्लिक स्कूल, कैराना)
तृतीय स्थान: आयशा (सेंट आर.आर. कान्वेंट स्कूल, तीतरवाड़ा)
विजेताओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैराना नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राशिद अली ने विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रही बड़ी मौजूदगी
इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना ताहिर साहब, मौलाना इमरान साहब, आरिफ मिर्जा, प्रिंसिपल मुफ्ती मोहम्मद आसिफ, मौलाना मोहम्मद आमिर, मास्टर मोहम्मद अफसरून सहित कई शिक्षक व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
दुआ और हौसलाअफ़ज़ाई
उलेमा-ए-किराम ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दुआ की और कहा कि यह नई पीढ़ी तालीम और तरक्की के रास्ते पर बढ़कर मुल्क और समाज का नाम रोशन करेगी। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment