कैराना। थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब परचून की दुकान पर सामान लेने गए एक युवक पर गांव का ही दबंग तमंचा लेकर आ धमका और जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया।
पीड़ित ग्राम भूरा निवासी आशिक पुत्र कय्यूम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अगस्त की रात करीब नौ बजे वह चेतन चौराहे पर स्थित हारून की दुकान से घरेलू सामान लेने गया था। तभी गांव का गुलबहार पुत्र काला हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर आरोपी ने उस पर फायर कर दिया, लेकिन गोली लगने से बच गया। हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी कैराना ने बताया कि मामले में आरोपी गुलबहार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment