कैराना में दहेज प्रताड़ना का मामला, महिला थाना में मुकदमा दर्ज

कैराना। महिला थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम पांवटीकला की एक महिला ने अपने पति सहित छह परिजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पांवटीकला निवासी नसीरीन की शादी 10 नवम्बर 2023 को ग्राम बसेड़ा निवासी शाहरूख पुत्र इस्लाम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह में नसीरीन के परिजनों ने एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवरात, फर्नीचर व कपड़े-बर्तन आदि मिलाकर करीब 16 लाख रुपये खर्च किए थे।

आरोप है कि शादी के बाद से ही शाहरूख, उसका भाई फारुख, मां भूरो और बहनें शब्बो व शाइस्ता दहेज में कार न मिलने से नाराज़ रहने लगे। वे बार-बार नसीरीन पर स्विफ्ट कार लाने का दबाव डालते और मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे।

पीड़िता के अनुसार जुलाई 2024 में पति शाहरूख, जेठ फारुख, सास भूरो, ननदें शब्बो व शाइस्ता तथा ननदोई रिजवान ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जेवर व सामान छीनकर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके पांवटीकला में रह रही है।

आरोप है कि 25 जून 2025 को दोपहर करीब 1 बजे आरोपीगण दोबारा पीड़िता के मायके पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसी दौरान सास भूरो ने बेटे शाहरूख से कहा कि या तो नसीरीन को जान से मार दो या तीन तलाक दे दो, अब हम इसे घर में नहीं रखेंगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह नसीरीन को छुड़ाया, जबकि आरोपी गाड़ी से फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद से ससुराल पक्ष लगातार धमकी दे रहा है कि वे शाहरूख की दूसरी जगह शादी करेंगे और अब उसे नहीं रखेंगे।

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति शाहरूख, जेठ फारुख, सास भूरो, ननदें शब्बो व शाइस्ता और ननदोई रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment