कैराना में कर्ज विवाद पर ताबड़तोड़ हमला — तमंचे लहराकर दी जान से मारने की धमकी

कैराना (शामली), उत्तर प्रदेश।

कर्ज और सूदखोरी के विवाद ने एक गरीब परिवार की ज़िंदगी दहला दी। शनिवार की शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलकला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

पीड़ित इंतजार पुत्र हुकमदीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने दस महीने पहले मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी छोटी और आलम से एक लाख रुपये उधार लिए थे। इंतजार का कहना है कि अब तक वह 1,40,000 रुपये चुका चुका है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। इसके बावजूद आरोपी दबंग उससे और एक लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं।

हमला कैसे हुआ?

घटना 22 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:45 बजे की है। इंतजार अपने घर पर पत्नी रुबीना और मेहमान शोएब के साथ बैठा था। तभी आरोपी छोटी, आलम, राशिद और काला अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आए।

  • सभी के हाथों में तमंचे, लाठी-डंडे और पंचे थे।
  • घर में घुसते ही गाली-गलौज और ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया गया।
  • जब रुबीना और शोएब ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला किया गया।
  • इसी दौरान राशिद ने तमंचे की बट इंतजार की छाती पर दे मारी, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा।

मोहल्ले में दहशत और आक्रोश

पीड़ित परिवार की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवाले मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इंतजार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दबंग भाग निकले।

इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो आरोपी किसी भी वक्त बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

पीड़ित की गुहार

इंतजार ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसने मूलधन और ब्याज चुकाने के बाद भी दबंगई के सहारे उसे दोबारा कर्ज चुकाने पर मजबूर किया जा रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि:

  • आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
  • परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

यह मामला न केवल एक गरीब परिवार पर हुए हमले को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सूदखोरी और दबंगई की यह काली परंपरा कब तक मासूमों की ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?

✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना/शामली से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी और तल्हा मिर्जा की खास रिपोर्ट
📞 8010884848


No comments:

Post a Comment