कैराना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक महिला व उसके परिजनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में महिला सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर के अनुसार, 29 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे परिवारजन घर पर मौजूद थे। तभी गांव के ही नूरदीन, शहरदीन, मेहरबान पुत्र शकूर, सलमान पुत्र मेहरबान, तालिब, शाकिब पुत्र यासीन और शमीम पुत्र वहीद हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में कई लोग घायल हो गए। वहीं, महिला के साथ भी बदसलूकी की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रात में ही अस्पताल भेजा और पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment