धोखेबाज पत्रकार का काला खेल – कैराना में यूट्यूब चैनल की आड़ में रंगदारी, धमकी और गुंडागर्दी का खुलासा

कैराना (शामली)। कभी समाज का आईना माने जाने वाली पत्रकारिता आज कुछ स्वार्थी और कथित पत्रकारों की वजह से बदनाम हो रही है। कैराना कस्बे में ऐसा ही चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि खुद को यूट्यूब पत्रकार बताने वाला सुहैब खान पुत्र अब्बास और उसका नजदीकी साथी इंतजार पुत्र हुकमदीन एक निर्दोष परिवार से लाखों रुपये हड़पने, धमकाने, मारपीट करने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने जैसी आपराधिक हरकतों में लिप्त हैं।

पत्रकारिता के नाम पर काला कारोबार

सूत्रों और पीड़ित परिवार की तहरीर के अनुसार, सुहैब खान अपने यूट्यूब चैनल पर झूठे और भ्रामक वीडियो अपलोड करता है। यह वीडियो तथ्यों से परे होते हैं, जिनका मकसद केवल लोगों को शर्मसार करना और ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम ऐंठना है। आरोपी खुद को पत्रकार बताकर आम जनता को गुमराह करता है और पत्रकारिता की आड़ में अपना रंगदारी का धंधा चलाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुहैब खान की पहचान पत्रकार से ज्यादा “वसूलीबाज” के तौर पर हो चुकी है। वह उन लोगों पर निशाना साधता है, जिनसे उसे पैसे निकालने का मौका मिलता है। यही कारण है कि आज पूरा मोहल्ला उसकी करतूतों से परेशान है।

2 लाख रुपये हड़पने की कहानी

पीड़ित महिला मुसर्रत पत्नी दिलशाद का आरोप है कि इंतजार पुत्र हुकमदीन ने करीब एक वर्ष पूर्व मकान बनाने के बहाने उनसे धीरे-धीरे कर लगभग 2 लाख रुपये ले लिए। रकम लौटाने का समय आने पर इंतजार लगातार बहाने बनाता रहा।

28 अगस्त 2025 को जब मुसर्रत ने अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगी तो इंतजार आपे से बाहर हो गया और गंदी गालियां देते हुए साफ कह दिया –
“अब तू मेरे पैसे भूल जा, ज्यादा शिकायत की तो जान से जाएगी।”

रात में घर में घुसकर हमला – दहशत में परिवार

उसी दिन रात लगभग 11 बजे इंतजार दो साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित आलम पुत्र दिलशाद के घर जा पहुंचा। आरोप है कि घर में घुसते ही उन्होंने आलम और उसकी माता पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और धमकी दी –
“पुलिस या मीडिया के पास दुबारा शिकायत की तो तेरा घर जला देंगे और जान से मार देंगे।”

इस हमले से पूरा परिवार सहम गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

यूट्यूब चैनल बना ब्लैकमेलिंग का हथियार

इस मामले को और गंभीर बनाने वाली बात यह है कि सुहैब खान लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर भ्रामक और झूठे वीडियो अपलोड करता है। इन वीडियो में वह पीड़ित परिवार की छवि खराब करने की कोशिश करता है। परिवार का आरोप है कि यह सब इंतजार हुकमदीन के इशारे पर किया जा रहा है, ताकि दबाव बनाकर रकम हड़पी जा सके।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “पत्रकारिता का काम सच दिखाना होता है, लेकिन यहां तो यूट्यूब चैनल अपराध का अड्डा बन चुका है। इस तरह के लोग पत्रकार नहीं, समाज के लिए खतरा हैं।”

पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी – जनता आक्रोशित

कैराना कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों ने पत्रकारिता को बदनाम कर दिया है। पत्रकार का नाम लेकर लोग सम्मान पाते हैं, लेकिन जब सुहैब खान जैसे लोग अपराधी मानसिकता के साथ इस पेशे का इस्तेमाल करते हैं तो पूरे समाज की नजरों में पत्रकारिता की साख गिरती है।

कई लोगों ने मांग की है कि पुलिस को ऐसे “फर्जी पत्रकारों” के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई भी पत्रकारिता की आड़ में वसूली और धमकी का धंधा न चला सके।

पुलिस के सामने तहरीर – कड़ी कार्रवाई की मांग

पीड़ित आलम पुत्र दिलशाद और उनकी माता मुसर्रत ने पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी शामली को विस्तृत तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सुहैब खान और इंतजार पुत्र हुकमदीन मिलकर लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनसे लाखों रुपये हड़पे गए हैं, धमकी दी गई है और जानलेवा हमला किया गया है।

परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

 पत्रकारिता पर दाग, समाज के लिए खतरा

यह पूरा मामला पत्रकारिता की आड़ में अपराध का सबसे बड़ा उदाहरण है। एक ओर असली पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सच दिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर सुहैब खान जैसे लोग पत्रकारिता का नाम बदनाम कर रहे हैं। यह सिर्फ एक परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और पत्रकारिता की साख का सवाल है।

यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की तो ऐसे फर्जी पत्रकार समाज में आतंक फैलाते रहेंगे और आम जनता का जीना दूभर कर देंगे। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार  इमरान अब्बास की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment