कैराना। पश्चिम यूपी में दहशत का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी पर आखिरकार पुलिस ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने इनाम धुरी सहित उसके दो शातिर साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गैंग लीडर इनाम धुरी पर हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे करीब तीन दर्जन संगीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि इनाम धुरी लंबे समय से एक संगठित आपराधिक गिरोह चलाता आ रहा है, जो न सिर्फ यूपी बल्कि पंजाब तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर चुका है।
....
पुलिस के निशाने पर गैंग लीडर
रविवार को कैराना कोतवाली में दर्ज मुकदमे के अनुसार, गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आर्यपुरी, निजाम निवासी गुज्जरवाड़ा थाना देवबंद (जिला सहारनपुर) और आस मोहम्मद उर्फ भूरा निवासी आलकला पर कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री के अनुसार, इनाम धुरी अपने गिरोह के साथ संगठित अपराधों में लिप्त है। यह गिरोह पुलिस पर फायरिंग करने, रंगदारी वसूली और व्यापारियों में दहशत कायम करने जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है।
.....
अपराध की लंबी पृष्ठभूमि
बताया जाता है कि इनाम धुरी ने साल 2007 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और तब से लेकर अब तक लगातार खूनी वारदातों में शामिल रहा। उसके खिलाफ कैराना, शामली और सहारनपुर जिलों में हत्या, रंगदारी, घर में घुसकर हमला करने और अवैध हथियार रखने के करीब 36 मुकदमे दर्ज हैं।
.....
मुकीम काला गैंग का भरोसेमंद गुर्गा
सन् 2016 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, कैराना में मुकीम काला गैंग का आतंक अपने चरम पर था। इसी दौरान इनाम धुरी भी इस गैंग का अहम हिस्सा बन गया। सूत्रों के अनुसार, धुरी ने गैंग के शार्प शूटर मेहताब काना के इशारे पर तत्कालीन पालिका अध्यक्ष राशिद के मकान पर रंगदारी न मिलने पर फायरिंग की थी। इस वारदात में राशिद का नौकर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि इनाम धुरी ने उस दौरान कैराना के व्यापारियों से लगभग 65 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी।
....
पंजाब में सक्रिय नया ठिकाना
योगी सरकार आने के बाद पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू की तो इनाम धुरी ने पंजाब में नया ठिकाना बना लिया। वहां वह अब स्मैक तस्करी और अवैध हथियार सप्लाई के धंधे में लिप्त बताया जा रहा है। बावजूद इसके, यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर स्पष्ट कर दिया है कि बदमाश चाहे कहीं भी भाग जाए, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment