कैराना में नाबालिग किशोरी का दिनदहाड़े अपहरण, जेवर-नकदी भी गायब — पड़ोसियों पर आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (शामली)। कस्बा कैराना में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। घर के बाहर से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया गया। यही नहीं, घर की अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और करीब एक लाख रुपये नकद भी गायब हो गए। परिजनों ने इस वारदात के पीछे पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे किशोरी घर के बाहर मौजूद थी। तभी पड़ोसी युवक अपने साले और एक साथी के साथ आया और जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर किशोरी को भगा ले गया। परिवार का आरोप है कि युवक की पत्नी और बेटा भी इस साजिश में शामिल रहे।

घर लौटकर जब परिजनों ने अलमारी देखी तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और लगभग एक लाख रुपये नकद भी गायब मिले। आरोप है कि जब इस संबंध में परिवार ने आरोपियों से सवाल किए तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि कोई कानूनी कार्यवाही की गई तो अंजाम बेहद बुरा होगा।

कैराना पुलिस ने इस मामले में आरिफ पुत्र नईमुदीन निवासी मोहल्ला अंसारियान, कैराना, उसके साले मुन्ना पुत्र जमील निवासी ग्राम हेबतपुर, थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर, उसकी पत्नी सोनीया पत्नी आरिफ और बेटे कासिफ पुत्र आरिफ समेत एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment