ठेकेदारों के तलवे चाट रहा प्रशासन, बच्चों की ज़िंदगी पर चला रहा बोतल का हथौड़ा लूम्ब गांव में स्कूल के बराबर में शराब का ठेका, शिक्षा की लाश पर बैठकर जश्न मना रहे अफसर

छपरौली।। अब साफ है — जिले में शराब माफिया सरकार चला रहा है। लूम्ब गांव के एक स्कूल के बराबर में अंग्रेजी शराब का ठेका खुलवा कर प्रशासन ने साबित कर दिया कि बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की सुरक्षा और शिक्षक की इज्जत — सबकी कीमत एक बोतल से कम है।

टांडा-रमाला रोड पर स्थित आर्यन गैलेक्सी अकैडमी, जहां नर्सरी से लेकर आठवीं तक के मासूम बच्चे रोज पढ़ने आते हैं, उसके ठीक बगल में सरकार ने शराब का अड्डा खोल दिया। स्कूल के गेट के सामने अब रोज शराबियों की भीड़, गालियां, छींटाकशी, और दारू के नशे में झूमते लोग बैठे मिलते हैं। कुछ छात्राएं स्कूल आना छोड़ चुकी हैं, कुछ शिक्षिकाएं रोते हुए नौकरी छोड़ने की सोच रही हैं।

और प्रशासन?
या तो बिक चुका है, या सो रहा है। दोनों हालात में वह जनता का गुनहगार है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह ठेका किसी अफसर की सेटिंग से खुलवाया गया है। मोटी घूस लेकर आबकारी विभाग ने स्कूल को नरक बना दिया। स्कूल प्रबंधन के बार-बार शिकायत देने के बावजूद एक नट भी नहीं हिला, क्योंकि आदेश ऊपर से हैं — "ठेका नहीं हिलेगा"।

गांव के लोगों का गुस्सा अब चेतावनी में बदल गया है।
"अगर तीन दिन में ये ठेका नहीं हटाया गया, तो फिर गाड़ी नहीं चलेगी, सरकार नहीं चलेगी, और स्कूल नहीं खुलेगा।"

एक अभिभावक ने गुस्से में कहा —
"बेटियों की इज्जत से खेलने वालों की अगर वर्दी उतरवा दी तो मत कहना बताया नहीं था।"

विद्यालय के गेट पर अब ताला लगाने की तैयारी हो चुकी है। गांव की महिलाएं प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी। ग्रामीणों ने एलान किया है —
"अब सिर्फ ज्ञापन नहीं, अब कार्रवाई होगी — सड़क जाम से लेकर थानों की घेराबंदी तक।"

अब देखना ये है कि अफसर ठेके हटाते हैं या अपने कुर्सियों की लाशें उठाते हैं। समझे भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 

No comments:

Post a Comment