झांसी। झांसी के बम्हरौली क्षेत्र में लोन की किश्त वसूली का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान भी किया और हंसी से लोटपोट भी। यहां एक निजी बैंक में किश्त न भरने पर बैंककर्मियों ने युवक की पत्नी को बैंक में ही बैठा लिया और शर्त रख दी कि जब तक किश्त नहीं चुकाई जाएगी, तब तक पत्नी नहीं जाएगी।
जानकारी के अनुसार पूंछ निवासी रविंद्र वर्मा ने एक प्राइवेट बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। आरोप है कि लोन की किश्तों में देरी होने पर बैंककर्मी रविंद्र की पत्नी पूजा वर्मा को बैंक बुलाकर वहीं बैठाए रखे। जब रविंद्र बैंक पहुंचा, तो उससे कहा गया कि पहले किश्त जमा करो, तभी पत्नी को साथ ले जा सकते हो।
पति ने बैंक में हाथ जोड़े, गुहार लगाई, कहा कि बीवी है साहब, कोई पासबुक नहीं। लेकिन बैंककर्मियों ने साफ कहा – किश्त नहीं, तो कोई नहीं। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद जब पत्नी को छोड़ा नहीं गया तो रविंद्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा को बाहर निकलवाया।
पूजा वर्मा का कहना है कि उन्होंने 11 किश्तें पहले ही जमा कर दी हैं, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 किश्तें ही दिखाई जा रही हैं। उनका आरोप है कि बैंक एजेंट ने बीच की किश्तों का पैसा हड़प लिया है। वहीं बैंककर्मियों का कहना है कि सात महीने से किश्तें नहीं आ रही थीं, इसलिए बातचीत के लिए महिला को बुलाया गया था, किसी तरह की ज़बरदस्ती नहीं की गई।
इस अजीबोगरीब घटनाक्रम को लेकर मोहल्ले में चर्चा गर्म है। लोग तंज कस रहे हैं कि अब शादी के लिए भी बैंक बैलेंस और लोन हिस्ट्री देखनी पड़ेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार गुलवेज़ आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment