📸 कैमरामैन – रामकुमार चौहान
शामली की सड़कों पर अराजकता का नाम — अजंता चौक
शामली जिले का व्यस्ततम इलाका, दिल्ली रोड स्थित अजंता चौक, आजकल अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम का पर्याय बन चुका है। यहां का हाल ऐसा है कि सुबह-शाम कुछ घंटे रुकिए, तो लगेगा मानो पूरा शहर यहीं थम गया हो। इसका कारण — एक अवैध टेंपो स्टैंड, जो ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने फल-फूल रहा है।
न नियम, न डर, न कार्यवाही!
स्थानीय लोग परेशान, प्रशासन बेपरवाह
“हमने कई बार ट्रैफिक पुलिस को शिकायत दी, लेकिन जवाब मिलता है – 'हम क्या कर सकते हैं'। अगर यही जवाब है, तो फिर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का क्या मतलब है?"
क्या पुलिस और टेंपो चालकों की मिलीभगत है?
सवाल जनता के, जवाब प्रशासन के पास नहीं
- क्या सार्वजनिक जगह पर बगैर परमिशन स्टैंड बनाना गैरकानूनी नहीं है?
- ट्रैफिक पुलिस की चुप्पी क्यों?
- अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
- क्या जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई निजी लाभ है?
समाधान क्या है?
जनता की ओर से मांग की जा रही है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। क्योंकि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक सड़कें ऐसे ही असुरक्षित बनी रहेंगी।
👉 आप क्या सोचते हैं? क्या आपने भी इस समस्या का सामना किया है? अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें।
📣 समझो भारत – जनता की आवाज़, ज़मीनी सच्चाई के साथ।
#शामली #अवैध_टेंपो_स्टैंड #ट्रैफिक_पुलिस #अजंता_चौक #समझोभारत #जनता_की_आवाज
No comments:
Post a Comment