"अजंता चौक बना टेंपो चालकों का अड्डा – ट्रैफिक पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल"

✍️ शौकीन सिद्दीकी | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्र | शामली ब्यूरो
📸 कैमरामैन – रामकुमार चौहान


शामली की सड़कों पर अराजकता का नाम — अजंता चौक
शामली जिले का व्यस्ततम इलाका, दिल्ली रोड स्थित अजंता चौक, आजकल अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम का पर्याय बन चुका है। यहां का हाल ऐसा है कि सुबह-शाम कुछ घंटे रुकिए, तो लगेगा मानो पूरा शहर यहीं थम गया हो। इसका कारण — एक अवैध टेंपो स्टैंड, जो ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने फल-फूल रहा है।

न नियम, न डर, न कार्यवाही!

शामली से पानीपत जाने वाले टेंपो चालक अजंता चौक को अपने "अड्डे" की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। बिना किसी परमिशन के सड़क किनारे सवारी भरना आम बात हो गई है। इसके चलते रोज़ाना जाम लगता है, और छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी आम हो चुकी हैं।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस वहीं मौजूद रहती है, फिर भी न कोई चालान होता है, न कोई रोक-टोक। इससे साफ़ है कि या तो पुलिस की आंखें बंद हैं, या फिर जानबूझकर यह सब नजरअंदाज किया जा रहा है।

स्थानीय लोग परेशान, प्रशासन बेपरवाह

अजंता चौक के आसपास के दुकानदार, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और स्कूल के बच्चे — सभी इस अराजकता से परेशान हैं। एक दुकानदार ने नाराज़गी जताते हुए बताया:

“हमने कई बार ट्रैफिक पुलिस को शिकायत दी, लेकिन जवाब मिलता है – 'हम क्या कर सकते हैं'। अगर यही जवाब है, तो फिर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का क्या मतलब है?"

क्या पुलिस और टेंपो चालकों की मिलीभगत है?

स्थानीय लोगों का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस और टेंपो चालकों के बीच एक मूक समझौता है। सवाल उठता है कि अगर ये स्टैंड अवैध है, तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है प्रशासन? क्या पुलिस को इस अवैध स्टैंड से 'हिस्सा' मिलता है?

सवाल जनता के, जवाब प्रशासन के पास नहीं

  • क्या सार्वजनिक जगह पर बगैर परमिशन स्टैंड बनाना गैरकानूनी नहीं है?
  • ट्रैफिक पुलिस की चुप्पी क्यों?
  • अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
  • क्या जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई निजी लाभ है?

समाधान क्या है?
जनता की ओर से मांग की जा रही है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। क्योंकि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक सड़कें ऐसे ही असुरक्षित बनी रहेंगी।


👉 आप क्या सोचते हैं? क्या आपने भी इस समस्या का सामना किया है? अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें।
📣 समझो भारत – जनता की आवाज़, ज़मीनी सच्चाई के साथ।


#शामली #अवैध_टेंपो_स्टैंड #ट्रैफिक_पुलिस #अजंता_चौक #समझोभारत #जनता_की_आवाज

No comments:

Post a Comment