शिवरात्रि महापर्व और कांवड़ सेवा शिविर का भव्य समापन समारोह

📍 स्थान: शामली, उत्तर प्रदेश
🗓️ तारीख: 23 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी | कैमरा: रामकुमार चौहान
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली ब्यूरो
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.in | ✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
#samjhobharat #vidhayakdarpan


🚩 शिव भक्ति, सेवा और सम्मान का अद्वितीय संगम

शामली में शिवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर कैराना रोड पर स्थित बिजली घर के सामने नगर पालिका परिषद शामली द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का समापन आज अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ।

यह सेवा शिविर न केवल शिवभक्तों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था का केंद्र बना, बल्कि नगर की साफ-सफाई और सेवा भावना के उदाहरण के रूप में भी उभरा। सेवा के इस अनूठे प्रयास में शामिल रहे सफाई मित्रों को आज विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


🙏 सेवकों का सम्मान — सेवा धर्म की सच्ची पहचान

वार्ड 17 के सफाई नायक श्री प्रवीण कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री अनिल कुमार चौधरी, और वार्ड 17 के सभी सफाई मित्रों को मुख्य अतिथि ACMO एवं CMO डॉ. विनोद कुमार, तथा शिविर प्रबंधकों प्रदीप गर्ग, कुलदीप कुमार, चौधरी जितेंद्र, कुलदीप ठेकेदार और संभव जैन द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार से लौटे शिवभक्तों के स्वागत के लिए रंगोली सजाकर जो साफ-सफाई की व्यवस्था की गई, वह वास्तव में सराहनीय और अनुकरणीय रही।


🛕 श्री शिव मंदिर, गुलजारी वाले शिविर में भी हुआ अभिनंदन

कांवड़ शिविर गुलजारी वाले मंदिर के पास शिवभक्तों की सेवा में समर्पित सभी सदस्यों —
महेश धीमान, सुरेश प्रधान मिस्त्री, सतेन्द्र धीरियान वकील, राहुल सिंह और अन्य श्रद्धालु साथियों द्वारा सफाई मित्रों को मालाएं और पटके पहनाकर सम्मानित किया गया।


👨‍🔧 सम्मानित सफाई योद्धा:

इस पुनीत अवसर पर जिन समर्पित कर्मचारियों की उपस्थिति रही, उनमें प्रमुख नाम हैं:
श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, धनराज (ट्रैक्टर ड्राइवर), राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अक्षय, सावन पारचा, सहदेव सिंह, रितिक, राधेश्याम, जानू, शिवकुमार, अनिल कुमार,
FSTP लिलोन शामली से: आदेश कुमार, दीपक कुमार, सौरव पारचा, राधा, मुकेश, सीमा आदि।


🌼 समापन में समर्पण की महक

शिवरात्रि महापर्व के इस सेवा शिविर में आस्था और सेवा की एकता ने समाज को सिखाया कि सच्चा धर्म वही है जिसमें "भगवान के साथ-साथ भगवान के भक्तों की सेवा भी की जाए।"

नगर पालिका परिषद शामली और सभी सेवा-भावी नागरिकों के इस प्रयास ने सामाजिक सहयोग, सद्भाव और स्वच्छता के साथ जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

#SamjhoBharat #VidhayakDarpan #Shivratri2025 #ShamliNews #KanwarSevaShivir #SevaHiDharmaHai #CleanIndiaMission #SwachhtaSamman #ShivBhakti #गौरवशालीशामली  



No comments:

Post a Comment