टपराना में पदाधिकारी सदयस्ता मीटिंग का आयोजन

बिडौली/झिंझाना। टपराना में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की बैठक का आयोजन अफसर के आवास पर किया गया। जिसमें अताउल्लाह खान ग्राम अध्यक्ष,शान खान ग्राम उपाध्यक्ष,आसिफ ग्राम सचिव,मोहम्मद अफसर विधानसभा सचिव,तथा अन्य लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
     झिंझाना क्षेत्र गांव टपराना में देर रात सोमवार को मोहम्मद अफसर के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की एक मीटिंग आयोजन किया गया। जिसमे अताउल्लाह खान ग्राम अध्यक्ष,शान खान ग्राम उपाध्यक्ष,आसिफ ग्राम सचिव,मोहम्मद अफसर विधानसभा सचिव नवयुक्त पदाधिकारी बनाए गए तथा मोहम्मद दिलदार,मोहम्मद नदीम,मोहम्मद नवाजिश, मोहम्मद सहादत, मोहम्मद जाहिद,मोहम्मद सोएब को सदस्यता दिलाई गई जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम,जिला सचिव रियाज खान की अध्यक्षता में पदाधिकारी सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया। बैठक में सभी सदस्यों पदाधिकारी ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, रियाज खान जिला सचिव शामली,शेरखान विधानसभा अध्यक्ष कैराना ने नवनियुक्त पदाधिकारी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिला सदर हाफिज इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चलाएंगे। और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान मीटिंग मे,शारुख खान ग्राम अध्यक्ष,नोशाद खान,आसिफ, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment