सफाई मित्रों ने किया कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत, जल सेवा से पेश की मानवता की मिसाल

शामली। कांवड़ मेला 2025 के अवसर पर जहां एक ओर देशभर से आए शिवभक्त कांवड़ियों की आस्था और श्रद्धा अपने चरम पर है, वहीं शामली नगर पालिका के सफाई मित्रों और सफाई नायकों ने सेवा और सौहार्द का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

दिनांक 18 जुलाई 2025 को नगर पालिका परिषद शामली के अंतर्गत कार्यरत सफाई मित्रों और सफाई नायकों ने नगर से होकर गुजर रहे कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर भावभीना स्वागत किया। साथ ही, तीर्थयात्रियों को ठंडा पेयजल वितरित कर उनके सफर को सुगम और सुखद बनाने का प्रयास किया।

सम्मान के साथ सेवा: नपा अध्यक्ष व ब्रांड एंबेसडरों की उपस्थिति

इस गरिमामयी अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ श्रीमती वीना अग्रवाल एवं श्री प्रदीप कुमार संगल, जो कि स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर हैं, ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्वयं जल सेवा एवं पुष्पवर्षा में योगदान दिया।

राजस्व विभाग से श्री चंद्र किशोर पटेल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और नगर में चल रही इस सेवा भावना की सराहना की।

सेवा में जुटे रहे ये चेहरे

इस आयोजन की सफलता में निम्नलिखित सफाई नायकों एवं मित्रों का विशेष योगदान रहा:

प्रवीण कुमार, नितिन कुमार भंवर, दीपक चंद्रा, सचिन तेश्वर, अश्वनी तेश्वर, शशिकांत पालीवाल, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, सहदेव सिंह, मुकेश कुमार, रितिक, जानू, प्रमोद कुमार, उज्वल बिड़ला, कुणाल, राधेश्याम समेत अनेक सहयोगियों ने तन, मन और सेवा से इस कार्य को अंजाम दिया।

इन सभी ने यह सिद्ध किया कि "स्वच्छ भारत" केवल अभियान नहीं बल्कि एक संस्कार है, जिसमें मानव सेवा, धर्म और कर्तव्य का समन्वय होता है।

भक्ति और सेवा का संगम

कांवड़ यात्रा, श्रद्धा और संकल्प की एक जीवंत अभिव्यक्ति है। लाखों शिवभक्त जब उत्तराखंड की देवभूमि से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं, तो रास्ते में समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग उनकी यात्रा को यादगार बना देता है। सफाई मित्रों द्वारा किया गया यह पुष्पवर्षा और जल सेवा न केवल उनके कर्तव्य का विस्तार है, बल्कि यह मानवता और धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल भी है।

समाज के लिए प्रेरणा

इस कार्यक्रम ने यह साबित किया कि नगर में कार्यरत हर व्यक्ति, चाहे वह सफाईकर्मी हो या अधिकारी, समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह आयोजन सामाजिक समरसता, श्रम का सम्मान और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन गया।


📝 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com

#SamjhoBharat #KawadYatra2025 #ShamliNews #SafaiMitraSamman #SwachhBharat #BhaktiSevaEkSaath

No comments:

Post a Comment