शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जनपद ने एक बार फिर देश को आपसी सौहार्द, भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रेरणादायक उदाहरण दिया है। यहां के मुस्लिम नेताओं ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
जनपद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और थानाभवन विधानसभा से आरएलडी विधायक अशरफ अली खान ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर न केवल श्रद्धालुओं का स्वागत किया, बल्कि उनके मंगलमय यात्रा की दुआ भी की। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिवभक्तों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सेवा में जुटे मुस्लिम समाज के लोग
हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे लाखों शिवभक्त जब शामली कलेक्ट्रेट चौराहे से गुजरे, तो उनके स्वागत में मुस्लिम समुदाय के युवाओं और बुजुर्गों ने फूलों की वर्षा कर वातावरण को भक्तिमय और सौहार्दपूर्ण बना दिया। कोई फल बांट रहा था, तो कोई शीतल जल पिलाकर अपनी सेवा का फर्ज निभा रहा था।मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि "कांवड़ यात्रा हमारे लिए एक पर्व के समान है। हमारा यह सौभाग्य है कि लाखों शिवभक्त हमारे जनपद से गुजरते हैं और हमें उनकी सेवा करने का अवसर मिलता है।"
गंगा-जमुनी तहजीब की सजीव झलक
मुस्लिम नेताओं ने इस पहल को हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि "पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जनपद हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाने जाते हैं। हमारे यहां आज भी दिवाली पर मुस्लिम भाई मिठाई भेजते हैं और ईद पर हिन्दू भाई सेवईं और सीर का स्वाद चखते हैं। यह एकता ही हमारी असली ताकत है।"नेताओं ने मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि वे इस धार्मिक यात्रा में हर सम्भव सहयोग करें और कांवड़ियों की सेवा में समर्पित रहें, ताकि देशभर में शामली जनपद से एकता, भाईचारे और शांति का सशक्त संदेश जाए।
एकता में ही देश की शक्ति है
मुस्लिम नेताओं का यह भी कहना था कि "हमें अपने जिले को ऐसा उदाहरण बनाना है, जहां से हिन्दू-मुस्लिम एकता और अखंडता की मिसाल पूरे राष्ट्र को मिले। इससे ना केवल समाज में शांति का वातावरण बनेगा बल्कि अखंड भारत के निर्माण में भी हमारा योगदान होगा।"
📝 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848 | ✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
#SamjhoBharat #ShamliNews #KawadYatra2025 #HinduMuslimEkta #GangaJamuniTehzeeb
No comments:
Post a Comment