नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025।
भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने आज अपने मुख्यालय में "कोड अगेंस्ट मैलवेयर" हैकाथॉन के विजेताओं के सम्मान में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। यह हैकाथॉन देश में साइबर सुरक्षा नवाचार को बढ़ावा देने और युवा तकनीकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक दूरदर्शी पहल है, जिसे आईआईटी कानपुर के सहयोग से तथा वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
सम्मान समारोह में शामिल हुए दिग्गज अधिकारी
इस विशेष समारोह की शोभा बढ़ाई श्री एम. नागराजू, आईएएस, सचिव, वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर विराजमान रहे:
- प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, निदेशक, आईआईटी कानपुर
- श्री अतुल कुमार गोयल, मुख्य कार्यकारी, IBA
- श्री अशोक चंद्र, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, पीएनबी
इसके अतिरिक्त जूरी सदस्य, तकनीकी संकाय, प्रतिभागी छात्र, और विभिन्न संस्थानों के गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम के साक्षी बने।
डिजिटल खतरों के विरुद्ध नवाचार की पहल
"कोड अगेंस्ट मैलवेयर" हैकाथॉन की शुरुआत दिसंबर 2024 में की गई थी। इसका उद्देश्य था — रैंसमवेयर जैसे खतरों की पहचान और रोकथाम के लिए एंडपॉइंट सुरक्षा समाधान विकसित करना। इसके लिए विहैविरियल एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ह्यूरिस्टिक तकनीकों का प्रयोग आवश्यक था।
देशभर से 90 छात्र टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 15 टीमें डेवलपमेंट चरण तक पहुंचीं और अंततः 7 वर्किंग प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए गए, जिनका मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि और बैंक प्रमुख ने क्या कहा
मुख्य अतिथि श्री एम. नागराजू ने अपने संबोधन में कहा कि,
"बैंकिंग सेक्टर में साइबर सुरक्षा अब केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता से भी जुड़ा हुआ है। ऐसी पहलें देश को डिजिटल खतरों से बचाने की दिशा में सशक्त कदम हैं।"
वहीं पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र ने कहा,
"हम नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं जो भविष्य की डिजिटल चुनौतियों से निपटने में देश को सक्षम बनाएंगे।"
ग्लोबल मंच पर मिलेगा प्रदर्शन का अवसर
हैकाथॉन के विजेताओं को विशेष अवसर मिलेगा कि वे अपने नवाचारों को आगामी ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025, मुंबई में प्रदर्शित करें, जहां अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के चयनित नवोन्मेषकों से भी वे जुड़ सकेंगे।
पीएनबी की साइबर सुरक्षा में अग्रणी भूमिका
पंजाब नैशनल बैंक साइबर सुरक्षा, डिजिटल भुगतान और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम बनकर उभरा है। हाल ही में बैंक को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा गया है:
- 🏆 "साइबर सिक्योरिटी टीम ऑफ द ईयर" विजेता
- 🛡️ "इंसिडेंट रिस्पांस मैच्योरिटी" पुरस्कार
- 💳 डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड (वित्तीय वर्ष 2024-25)
इन उपलब्धियों के साथ पीएनबी ने यह सिद्ध किया है कि वह न केवल बैंकिंग सेवा में बल्कि डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्र का मजबूत स्तंभ है।
📝 रिपोर्ट: ज़मीर आलम, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
#SamjhoBharat #PNB #CyberSecurity #Hackathon2025 #IITKanpur #DigitalIndia #CodeAgainstMalware #FintechInnovation
No comments:
Post a Comment