✍️ शाकिर अली, ‘समझो भारत’ राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली (उत्तर प्रदेश)
बिड़ौली/झिंझाना | जुलाई 2025:
जब पेड़ लगते हैं, तो सिर्फ हरियाली नहीं बढ़ती — जीवन को नया आयाम मिलता है। इसी संदेश को लेकर जय सीता राम किसान इंटर कॉलेज, बिड़ौली में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के प्रबंधक डॉ. लोकेश कुमार गर्ग ने अपनी पत्नी ललतेश रानी, प्रधानाचार्य रन सिंह, छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर पौधे रोपे।
🌳 वृक्षारोपण – भविष्य के लिए वर्तमान की जिम्मेदारी
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में स्वर्गीय नारायण दास (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद स्कूल प्रांगण में कई पौधे लगाए गए।
प्रबंधक डॉ. लोकेश गर्ग ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद जागरूक और प्रभावशाली संदेश देते हुए कहा –
"अगर हम आज पेड़ नहीं लगाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ हमें इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगी। शुद्ध वायु और संतुलित पर्यावरण की जिम्मेदारी हम सभी की है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे जरूर लगाने चाहिए।"
🌱 छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
छात्र और छात्राओं ने भी पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया। पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता और योगदान को लेकर उनकी भागीदारी एक सकारात्मक संकेत है कि आज की युवा पीढ़ी आने वाले कल के लिए सजग है।
👨🏫 स्कूल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रन सिंह, शिक्षक मास्टर रिशिपाल चौहान, प्रशांत शर्मा, संजीव कुमार, पंकज कुमार, रजनीश शर्मा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं। सभी ने एकजुट होकर वृक्षारोपण किया और इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
📌 ‘समझो भारत’ की नज़र से
वृक्षारोपण एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हर दिन की जरूरत है। जय सीता राम किसान इंटर कॉलेज द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से समाज को जागरूक करेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा कि“अगर सांसें चाहिए, तो पेड़ लगाने होंगे।”
📞 संपर्क करें:
शाकिर अली
पत्रकार – ‘समझो भारत’ राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 शामली, उत्तर प्रदेश
📱 8010884848
📧 samjhobharat@gmail.com
हर पौधा एक प्राण है — उसे लगाइए, बचाइए, और आने वाले कल को सुरक्षित बनाइए!
#samjhobharat #VriksharopanAbhiyan #EnvironmentMatters #PlantATree
No comments:
Post a Comment