सोनू मंसूरी बने पसमान्दा मुस्लिम समाज के ज़िला अध्यक्ष

शामली। पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री अनीस मंसूरी ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए आस मोहम्मद उर्फ सोनू मंसूरी को शामली ज़िले का नया ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

ग्राम गंगेरू, कांधला निवासी सोनू मंसूरी को यह ज़िम्मेदारी उनके सामाजिक योगदान, संगठन के प्रति समर्पण और जमीनी सक्रियता को देखते हुए सौंपी गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सर्वसम्मति से उनके नाम को मंज़ूरी दी गई, जिसे अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने विधिवत नियुक्ति पत्र जारी कर प्रमाणित किया।

संगठन ने नियुक्ति पत्र में साफ़ किया है कि सोनू मंसूरी को संविधान और अनुशासन का पालन करते हुए सामाजिक, शैक्षिक और संगठनात्मक मोर्चों पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उनसे उम्मीद की गई है कि वे ज़मीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाएंगे और वंचित तबकों की आवाज़ बुलंद करेंगे।

नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष सोनू मंसूरी ने अपने पहले बयान में कहा, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी जी का आभार प्रकट करता हूं। संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा उद्देश्य है कि शामली ज़िले में पसमान्दा समाज को जागरूक कर उनकी हिस्सेदारी को मज़बूत करूं।”

मेरठ ज़िलाध्यक्ष आज़ाद मंसूरी ने सोनू मंसूरी की नियुक्ति को संगठन में जमीनी नेतृत्व को मज़बूती देने की दिशा में सकारात्मक क़दम बताया।

गौरतलब है कि पसमान्दा मुस्लिम समाज देशभर में सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मुस्लिम समुदायों के अधिकारों और समग्र विकास के लिए कार्य कर रहा है। समझो भारत समाचार पत्रिका से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment