प्राथमिक विद्यालय कन्या नं.-3 में जल्द मिलेगी ठंडे पानी की सौगात, बच्चों में खुशी की लहर-वार्ड-23 के सभासद वसीम अहमद कर रहे सराहनीय पहल, स्कूल में लगाया जाएगा फ्रीजर

कैराना ।  नगर क्षेत्र कैराना स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या संख्या-3 में अब भीषण गर्मी में बच्चों को राहत मिलने वाली है। नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड-23 से नवनिर्वाचित सभासद वसीम अहमद  ने विद्यालय में ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जो पहल की है, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

सभासद वसीम अहमद द्वारा विद्यालय में एक फ्रीजर लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। पालिका की ओर से संबंधित सामान विद्यालय में भेज दिया गया है और इसे शीघ्र स्थापित किए जाने की तैयारी चल रही है। इस व्यवस्था से विद्यालय में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चों में काफी खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि भीषण गर्मी में उन्हें अब पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकीम अहमद ने सभासद वसीम अहमद का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि यह एक उपयोगी और संवेदनशील प्रयास है, जो बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह शिक्षा संस्थानों की मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान दें, तो सरकारी स्कूलों का वातावरण और अधिक सकारात्मक बन सकता है।

नगरवासियों और अभिभावकों ने भी सभासद वसीम अहमद की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की है। यह पहल न केवल बच्चों के लिए लाभकारी है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव की नींव रख सकते हैं। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment