भास्कर ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजनएसडीएम श्रीमती निधि भारद्वाज बनीं मुख्य अतिथि, छात्रों और स्टाफ में दिखा उत्साह

कैराना।भास्कर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कैराना द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज संस्थान परिसर में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना श्रीमती निधि भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं और अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में एसडीएम श्रीमती निधि भारद्वाज ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखने में इनकी भूमिका अहम है, बल्कि ये जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन के लिए भी अनिवार्य हैं।" उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भास्कर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एडवोकेट एमएन कुरैशी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वृक्षारोपण एकमात्र ऐसा उपाय है जिससे हम स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया हर पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित कल की नींव है।

संस्थान के निदेशक फैसल कुरैशी ने ओजोन परत के क्षरण और उससे उत्पन्न बीमारियों का उल्लेख करते हुए वृक्षारोपण को उसका प्रभावी समाधान बताया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे सिर्फ पौधे लगाएं नहीं, बल्कि उन्हें पालें भी। भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल नौशाद जी ने बढ़ती आबादी और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण को समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हर छात्र साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। भास्कर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अमितेश कुमार शर्मा ने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जताते हुए कहा, "यदि हमें धरती को बचाना है, तो वृक्षारोपण कोई विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता बन चुकी है।" उन्होंने बताया कि पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं। इस अवसर पर सचिव मुशब कुरैशी, समस्त शिक्षकगण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने परिसर में कई पौधे रोपे और सबको पौधारोपण का संकल्प दिलाया। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार इमरान अब्बास की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment