शिव भक्तों की सेवा में बार एसोसिएशन कैराना का फलाहारी कांवड़ सेवा शिविर – विधायक प्रसन्न चौधरी ने किया उद्घाटन

लेखक: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


कैराना, शामली।

श्रावण मास की पावन बेला में जब शिवभक्ति अपने चरम पर होती है, उसी समय कैराना बार एसोसिएशन ने धर्म और सेवा का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। शिव के प्रति समर्पण और श्रद्धा को मूर्त रूप देते हुए बार एसोसिएशन कैराना द्वारा एक भव्य कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रसन्न चौधरी ने विधिवत रूप से किया।

इस सेवा शिविर का उद्देश्य श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले भोलेनाथ के श्रद्धालु भक्तों को स्नेह और श्रद्धा के साथ फलाहार वितरण कर उनकी थकान मिटाना और सेवा द्वारा धर्मलाभ अर्जित करना रहा। शिविर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों को फल, जल व अन्य आवश्यक वस्तुएं सप्रेम वितरित की गईं।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने तन, मन और धन से सेवा कर सावन के पुण्य काल में शिवभक्ति का सार्थक निर्वाह किया। फल वितरण करते हुए आयोजकों ने कहा कि "भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है, जो भक्त निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, उन पर बाबा की कृपा अवश्य होती है।"

शिविर में श्रद्धालु भक्तों की सेवा में जुटे सेवादारों ने पूरे मनोयोग से कार्य किया, और यही माना कि सेवा ही सच्ची पूजा है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान, राहुल शर्मा, विशाल शर्मा, नीरज चौहान, सोनू शर्मा रामडा, अजय प्रताप, शिवकुमार चौहान, अमित शर्मा, दीपेंद्र कुमार रामडा, शगुन मित्तल, सुहैब चौधरी, नीरज सैनी, इन्तजार चौहान, विनोद कुमार, शैलेन्द्र चौधरी, अजय शर्मा, मलकित सिंह, प्रवीण कुमार, अरूण प्रकाश राय, सुरजमल, सुमित शर्मा, लोकेश चौहान, आदित्य चौहान सहित अनेक वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

सेवा शिविर ने न केवल शिवभक्तों के दिलों को छुआ, बल्कि स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अमले को भी यह संदेश दिया कि बार एसोसिएशन जैसी संस्थाएं न केवल विधिक क्षेत्र में सक्रिय हैं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।


📷 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
🎥 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com
📩 samjhobharat@gmail.com

#SamjhoBharat #ShivBhakti #KanwarYatra2025 #KairanaBarAssociation #प्रसन्न_चौधरी #समझोभारत #कांवड़_सेवा_शिविर #Sawan2025 #ShivSeva

No comments:

Post a Comment