राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान के जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग के हाथों भूल गए। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में मिली खामियों पर डॉक्टर बबीता चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ा।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान ने बिजनौर जनपद में पहुंचकर जेल और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के साथ राज्य महिला आयोग सदस्य संगीता जैन अग्रवाल व अन्य महिलाएं मौजूद रही। जेल के निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्था देखी महिला कैदियों की जानकारी ली।
उन्होंने वहां एक पेड़ भी लगाया। वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्य महिला अध्यक्ष ने कई खामियां देखी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और चिकित्सकों को जमकर लताड़ा। मीडिया से बात करने पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान ने बताया सरकार स्वास्थ्य विभाग पर सबसे अधिक खर्च करती है लेकिन बिजनौर जिला अस्पताल में खामियों के अंबार लगे हुए हैं।
यहां हर रोज 2000 से अधिक मरीज आते हैं।यहाँ सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खामियां ही नजर आ रही है ।किसी तरह की कोई घटना हो जाती है तो जिला अस्पताल अधिकारी खुद को कठपुतली समझते हैं। सारा कंट्रोल मेडिकल प्रेंसिपल के हाथ मे है।ये दोनों एक दूसरे पर बात कह कर पल्ला झाड़ देते हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में मिले खामियाओं की बाद उच्च स्तर पर रखने की कही।
डॉ बबीता चौहान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan -7017912135
No comments:
Post a Comment