दिल्ली रोड, शामली | 07 जुलाई 2025 | रिपोर्ट: नदीम चौहान, पत्रकार - "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार जी का 59वाँ जन्मदिन आज दिन रविवार, 06 जुलाई 2025 को यूनियन के दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम, सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस मौके पर यूनियन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर और फूलमालाओं से स्वागत करते हुए हुई। माहौल पूरे दिन उत्सवमयी बना रहा। सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पंवार जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में –
- दीपक शर्मा,
- डॉ. आशु चौधरी (एनसीआर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन),
- वाजिद अली (युवा मंडल उपाध्यक्ष),
- एहसान,
- वरिष्ठ पत्रकार मनजीत सिंह,
- और अन्य कई सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण, चाय-नाश्ता, और संगठनात्मक चर्चा का भी आयोजन हुआ, जिसमें आगे की रणनीति और किसान हितों के लिए किए जा रहे कार्यों पर विचार साझा किए गए।
इस अवसर को लेकर यूनियन कार्यालय को सुंदर ढंग से सजाया गया था और पूरे आयोजन में अनुशासन,भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रवक्ता कुलदीप पंवार का 59वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया भाईचारे और एकता की झलक देखने को मिली।
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार नदीम चौहान की रिपोर्ट
📞 संपर्क: 8010884848
#samjhobharat #KuldeepPanwar #BKU #BirthdayCelebration #KisanAndolan #DelhiRoadshamli
No comments:
Post a Comment