डॉ. भीमराव अंबेडकर यादव समाज सेवा संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

स्थान – चोखला घाटोल (राजस्थान)
रिपोर्ट – रामलाल यादव, ब्यूरो चीफ़, समझो भारत


घाटोल, बांसवाड़ा:
डॉ. भीमराव अंबेडकर यादव समाज सेवा संस्थान चोखला घाटोल के तत्वावधान में क्षेत्र के 16 गांवों की प्रतिभाओं के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन घाटोल में किया गया। यह समारोह सामाजिक एकजुटता, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और युवाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल बनकर सामने आया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संत शिरोमणि श्री रविदास जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि श्री शंकर लाल यादव (बोरी) की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मण लाल पटेल (चोखला घाटोल) ने की।

विशिष्ट अतिथियों में श्री कालूराम यादव (बोरी), श्री लक्ष्मण लाल (प्रधानाचार्य, सुरपुर), श्री चंदूलाल (प्रधानाचार्य, खोडन), एवं वरिष्ठ समाजसेवी वालमाजी यादव (बोरी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतिभाओं का हुआ गौरवपूर्ण सम्मान

समारोह के दौरान सबसे पहले श्री रामशंकर यादव (घाटोल) द्वारा आगंतुकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया – माल्यार्पण व साफा बांधकर। इसके पश्चात 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (70% से अधिक अंक) से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सहित बीएसटीसी, जीएनएम, एएनएम, नर्सिंग एवं राजकीय सेवा में चयनित युवाओं को बाबा साहेब की तस्वीर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुल 65 विद्यार्थियों को इस सम्मान से नवाजा गया।

विशेष रूप से दो युवाओं –

  • मनीष पुत्र श्री लक्ष्मण जी (गोलियावाड़ा)एमबीबीएस चयनित
  • भावेश पुत्र श्री लक्ष्मण जी (चडला)आरएएस प्री और मेंस उत्तीर्ण
    को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में शिक्षा के प्रति सम्मान और गौरव की भावना और प्रबल हुई।

समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में समाज के अनेक वरिष्ठजन और

No comments:

Post a Comment