समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैम्प का सफल आयोजन — विकासखंड शामली में 41 बच्चों ने लिया भाग

रिपोर्टर: अजीत कुमार श्रीवास्तव, समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

शामली, 09 जुलाई 2025 —
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा प्रेषित निर्देशों के क्रम में, जनपद शामली के विभिन्न विकास खंडों में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज विकासखंड शामली के ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) शामली पर एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

यह कैम्प समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामलीजिला समन्वयक समेकित शिक्षा जीतेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कैम्प का प्रमुख उद्देश्य था – दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान करना।

🔹 कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों का विवरण:

  • कुल प्रतिभागी दिव्यांग छात्र-छात्रा: 41
  • प्रमाण पत्र निर्गत किए गए: 16
  • 40% से कम दिव्यांगता वाले: 14 (रिजेक्ट)
  • जिला अस्पताल शामली को रेफर किए गए: 11
  • पुनः परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर: कुछ शेष बच्चे

🔹 चिकित्सीय टीम में शामिल विशेषज्ञ:

इस कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली द्वारा गठित टीम ने बच्चों का परीक्षण किया। उपस्थित विशेषज्ञों में शामिल रहे:

  • डॉ. अथर जमील – नोडल डॉक्टर
  • डॉ. रामनिवास – आर्थो सर्जन
  • डॉ. विनोद – नेत्र सर्जन
  • डॉ. प्रेरणा – साइकोलॉजिस्ट कंसलटेंट
  • डॉ. अंजलि – ईएनटी विशेषज्ञ
    साथ ही कासिमदीपक शर्मा द्वारा परीक्षण व दस्तावेजी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया गया।

🔹 शिक्षा विभाग से सराहनीय सहभागिता:

इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में शिक्षा विभाग की सक्रिय भूमिका रही। उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी:

  • खंड शिक्षा अधिकारी – कु. प्रिंसी चौधरी
  • जिला समन्वयक समेकित शिक्षा – श्री जीतेन्द्र कुमार
  • विशेष शिक्षक – अखिलेश यादव, सचिन कुमार, योगेश कुमार, चंद्रवीर सिंह, अखिलेश मौर्य, दीपचंद, वीरेंद्र कुमार
  • साथ ही BRC शामली के सभी स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

🔹 भविष्य की तिथियाँ (अन्य विकासखंडों में कैम्प):

  • 10 जुलाई 2025 – बीआरसी थानाभवन
  • 25 जुलाई 2025 – बीआरसी करन
  • 30 जुलाई 2025 – बीआरसी कांधला
  • 31 जुलाई 2025 – बीआरसी ऊन

इस प्रकार, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के अधिकारों की पूर्ति व सामाजिक समावेशन के लिए यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है। दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र मिलने से अब उन्हें शिक्षा, सहायता, योजनाओं व अन्य सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

#samjhobharat
📞 8010884848


समझो भारत – हर हक़ की आवाज़

No comments:

Post a Comment