श्रावण कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में व्यापक प्रशासनिक तैयारियाँ, नियंत्रण कक्ष सक्रिय — विद्यालयों में 14 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित

रिपोर्ट: तसलीम अहमद, समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

हरिद्वार, 9 जुलाई 2025 —
श्रावण मास की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक कांवड़ मेला 2025 11 जुलाई से 23 जुलाई तक हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।

🔹 कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) सक्रिय

मेले की सतत निगरानी और आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सीसीआर (सेंट्रल कंट्रोल रूम) में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया को सौंपी गई है, जबकि जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत को सहयोगी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालन करेगा जिसके लिए 12 कार्मिकों का रोस्टर तैयार किया गया है।


🔹 प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैनातियाँ

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न प्रशासनिक तैनातियाँ की गई हैं:

  • 16 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट
  • 37 जोनल मजिस्ट्रेट
  • 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट – दो शिफ्ट में करेंगे कार्य

इन अधिकारियों को 10 जुलाई 2025 अपराह्न 4 बजे से तैनात किया जाएगा जो 23 जुलाई 2025 जलाभिषेक तक अपनी सेवाएँ देंगे। सभी तैनात अधिकारी बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रहेंगे।

हरिद्वार नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप मण्डल स्तर पर उप जिला मजिस्ट्रेटों को विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।


🔹 मेला क्षेत्र में बहुविध सुविधाओं की व्यवस्था

कांवड़ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं:

  • स्वच्छता व सफाई, शौचालयों में जलापूर्ति और प्रकाश
  • चिकित्सा शिविर व एम्बुलेंस सेवाएं
  • यातायात नियंत्रण और मार्ग डायवर्जन
  • पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मार्ग प्रकाश
  • अस्थायी व स्थायी घाटों पर रेलिंग, सफाई, प्रकाश व्यवस्था
  • अग्निशमन, ध्वनि विस्तारक यंत्र, साइन बोर्ड, सर्कुलर पट्टिकाएं
  • खाद्यान्न आपूर्ति, पार्किंग स्थल, अस्थायी पुल व संपर्क मार्ग

फिंचाराम चौहान (अपर जिलाधिकारी, प्रशासन) को हरिद्वार व भगवानपुर मेला क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया है जबकि दीपेन्द्र सिंह नेगी (अपर जिलाधिकारी) लक्सर व रुड़की क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे।


🔹 विद्यालयों में 14 से 23 जुलाई तक अवकाश

कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ व आवागमन मार्गों के डायवर्जन को देखते हुए जिलाधिकारी ने 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी:

  • सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय
  • उच्च शिक्षण संस्थान
  • तकनीकी व प्राविधिक संस्थान
  • आंगनबाड़ी केंद्र

में भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्य बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा। शिक्षा विभाग को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।


🔹 श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर प्रशासन

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाना है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।


समझो भारत समाचार पत्रिका
आपके हक़ की, आपके समाज की आवाज़
📰 #samjhobharat
📞 रिपोर्टर: तसलीम अहमद – 8010884848

No comments:

Post a Comment