मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया गया प्रशिक्षित, बैंक प्रतिनिधियों को भी दिए गए स्पष्ट निर्देश
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने की। यह आयोजन दो पालियों में संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम पाली में जनपद के इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के एवं पासआउट लगभग 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
दूसरी पाली में सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक, सीएससी पदाधिकारी, आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक, स्किल डेवलपमेंट मिशन, आरएसटी, एसआरएलएम के प्रतिनिधि, जिला उद्योग केन्द्र के योजना अधिकारी, फील्ड ऑफिसर और मुख्यमंत्री युवा फेलोज़ उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में योजना से संबंधित ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ की प्रक्रिया और प्रशिक्षण की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों का समाधान भी现场 रूप में कराया गया। बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध रूप से लाभार्थियों के ऋण संबंधी दस्तावेज़ों की औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने सभी उपस्थित अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, बैंक प्रतिनिधियों और संबंधित संस्थानों के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
यह कार्यक्रम जनपद में स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे जिले के युवा आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होंगे।
रिपोर्ट- गुलवेज़ आलम कैराना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment