कैराना। कस्बे के एक मोहल्ले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता के साथ उसी के जेठ ने अश्लील हरकतें कर दीं। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े और आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका जेठ मोहम्मद आजम पुत्र शमशीर शादी के बाद से ही उस पर बुरी नजर रखता था। 17 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह अपने कमरे में अकेली थी और उसका पति घर पर नहीं था, तभी आरोपी कमरे में घुस आया और जबरन उसे दबोच लिया। उसने कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें करते हुए कहा, “तू मुझे खुश कर दे, वरना जान से मार दूंगा।”
पीड़िता ने विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की आहट सुनकर आरोपी गाली-गलौज करता हुआ मौके से फरार हो गया।
घटना के अगले दिन महिला ने थाना कैराना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए आरोपी मोहम्मद आजम के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है। समझो भारत से गुलवेज आलम
#samjhobharat
801088848
No comments:
Post a Comment