कार की टक्कर से युवक गंभीर घायल, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
कैराना । पानीपत हाइवे पर पंजीठ गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 15 जून की शाम करीब 8 बजे की है। पंजीठ निवासी सेठपाल पुत्र राजेंद्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कैराना की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बिजलीघर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार (HR06BD5003) ने सामने से आकर उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।
परिजनों के अनुसार, हादसे में सेठपाल का दायां पैर और तीन पसलियां टूट गईं, सिर फट गया और चेहरे, आंख, कान सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पहले उसे कैराना सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने शामली और फिर मेरठ रेफर कर दिया। रक्तस्राव अधिक होने के चलते मरीज को शामली स्थित भोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घायल के भाई सतीश पुत्र नानू ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि हादसे के बाद कार चालक नसीम निवासी ग्राम मोई मौके से फरार हो गया और रिपोर्ट न करने की धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment