शामली में तेज रफ्तार सिक्यूटी की टक्कर से एक नौजवान घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फरीद पुत्र अब्दुल निवासी वी वी इंटर कॉलेज शामली का रहने वाला है जो फव्वारा की साइड घर से किसी काम से जा रहा था तो इसी बीच तेज गति से पीछे से आ रही एक सिक्यूटी जिसका नंबर UP19E1334 है सवार ने जोर दार टक्कर मार दी।
*दुर्घटना की जानकारी*
टक्कर लगने से फरीद के सिर में चोट तथा पैर की हड्डी टूट गई। राहगीरों की सूचना पर परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुचे और इसकी जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी गई तथा फरीद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन नाजुक हालत के चलते मेरठ रैफर कर दिया गया है।
*पुलिस जांच में जुटी*
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सिक्यूटी चालक की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
*फरीद की हालत नाजुक*
फरीद की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्य फरीद के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
*पुलिस की जांच जारी*
पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिक्यूटी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस जल्द ही सिक्यूटी चालक को गिरफ्तार कर लेगी। समझो भारत न्यूज से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment