राष्ट्रीय शिक्षा सदन कन्या जूनियर हाई स्कूल में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
बिड़ौली/झिंझाना में राष्ट्रीय शिक्षा सदन कन्या जूनियर हाई स्कूल में कंप्यूटर लैब के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के पश्चात उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश्वर बंसल पूर्व विधायक और विजय कुमार गर्ग सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया।
*मुख्य अतिथि का उद्बोधन*
राजेश्वर बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि तकनीकी शिक्षा के इस युग में कंप्यूटर ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। यह नई लैब छात्राओं के तकनीकी कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में सक्रिय योगदान दें।
*विशिष्ट अतिथि का उद्बोधन*
विजय कुमार गर्ग ने बताया कि इस लैब में 20 आधुनिक कंप्यूटर, उच्च गति इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क, कोडिंग, मल्टीमीडिया एवं अन्य डिजिटल कौशल का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।
*आभार व्यक्त*
विद्यालय के प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल और प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को 20 कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए राजेश्वर बंसल और विजय गर्ग का आभार व्यक्त किया।
*कार्यक्रम में उपस्थित*
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीलम सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, शिक्षक गण मुकेश कुमार, सुनील कुमार, ऋषिपाल सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने किया। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment