पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, डीएम से लगाई गुहार

स्थान: जिला शामली, उत्तर प्रदेश तारीख: 24 जून 2025 --- न्याय की तलाश में एक किसान की पुकार
शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डेरा भागीरथ निवासी किशन नामक किसान न्याय की आस लेकर अपनी पत्नी के साथ कलक्ट्रेट पहुँचे। उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
किशन का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से उनके सगे भाई ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि 6 मई को जब उनका बेटा, बहू और पत्नी खेत पर काम कर रहे थे, तभी उनके भाई ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और धमकाया।
इस घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस को तत्काल तहरीर सौंपी गई थी, लेकिन आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, न ही कोई कार्रवाई हुई। ---
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल किशन ने पुलिस की इस निष्क्रियता पर गंभीर नाराज़गी जताई और कहा कि अगर समय रहते प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से सघन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। --- क्या कहता है प्रशासन?
अब देखना यह है कि डीएम शामली इस प्रकरण को कितनी प्राथमिकता देते हैं और क्या संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में सख्त निर्देश दिए जाते हैं।
यह मामला एक बार फिर गाँवों में जमीनी विवाद और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय की डगर आज भी इतनी आसान नहीं जितनी संविधान में लिखी गई है।
--- "समझो भारत" लगातार ऐसे मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करता रहेगा, जहाँ आम नागरिक की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। --- 📌 आपके क्षेत्र में भी कोई ऐसा मामला हो, जिसे प्रशासन तक पहुँचाना ज़रूरी है? तो हमें लिखें या संपर्क करें। 📧 samjhobharat@gmail.com 📞 संपर्क सूत्र: 8010884848
 #समझोभारत #शामलीसमाचार #पुलिसकार्यवाही #जमीनीविवाद #डीएमसेफरियाद #ग्राम्यसमस्या

No comments:

Post a Comment