कैराना के दो युवाओं ने पेश की इंसानियत की मिसाल, जुल्फिकार उर्फ जुलु और इरशाद चौधरी ने किया रक्तदान

कैराना। कस्बे के मायापुर रोड स्थित मोहल्ला आल कला निवासी जुल्फिकार उर्फ जुलु और उनके घनिष्ठ मित्र इरशाद चौधरी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए झिंझाना स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में एक जरूरतमंद मरीज के लिए निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। दोनों युवाओं का यह कदम समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला साबित हुआ है। खास बात यह रही कि दोनों ने बिना किसी दिखावे और प्रचार के यह कार्य पूरी सादगी और सेवा-भाव से किया, जो आज के समय में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

जुल्फिकार उर्फ जुलु का नाम कैराना क्षेत्र में पहले भी समाजसेवा और मानवता से जुड़े कार्यों में लिया जाता रहा है। वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं और गरीब, असहाय लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने मित्र इरशाद चौधरी के साथ मिलकर जिस तरह एक अनजान मरीज के लिए रक्तदान किया, वह न केवल उनके दिल में बसे मानवीय जज़्बे को दर्शाता है, बल्कि समाज के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देने वाला है।

दोनों युवाओं की इस पहल की चारों ओर सराहना की जा रही है। हॉस्पिटल प्रशासन ने जहां उनका आभार जताया, वहीं कस्बे के समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया। सोशल मीडिया पर भी जुलु और इरशाद के इस कार्य की जमकर चर्चा हो रही है और लोग उन्हें ‘युवा प्रेरणा’ के रूप में देख रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने दोनों युवाओं को सम्मानित करने की भी मांग उठाई है ताकि ऐसे नेक कार्यों को प्रोत्साहन मिले और समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़े।

जुल्फिकार उर्फ जुलु और इरशाद चौधरी ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है और अगर नेक इरादा हो तो समाज में बदलाव की रोशनी फैलाई जा सकती है। समझो भारत से गुलवेज आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment