कचरा निस्तारण व्यवस्था का लिया जायज़ा, वेस्ट एनर्जी प्लांट पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश— नीदरलैंड कंपनी के डायरेक्टर के साथ किया निरीक्षण, सुजडू ओवरब्रिज निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने गुरुवार को तहसील सदर क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर स्थित वेस्ट एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नीदरलैंड की कंपनी के डायरेक्टर Therus Gieling भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्लांट के निकट जमा कूड़े को देख नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को चिन्हित स्थल की सफाई कर जीसी इंडिया कंपनी को मशीन स्थापना हेतु स्थान उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कूड़ा निस्तारण का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। साथ ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व एजेंसियों को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्र में कूड़ा एकत्र न किया जाए और उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सुजडू क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कराया जा रहा है, जिसमें तीन करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि ओवरब्रिज का नक्शा, सीमांकन एवं मार्ग की पूरी योजना तैयार कर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक बैठक आयोजित की जाए और निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य योजनाबद्ध और समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने स्वच्छता और विकास कार्यों को लेकर अपनी सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को व्यक्तिगत संज्ञान में लेकर कार्यों को सम्पन्न कराने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह, हेल्थ ऑफीसर, लेखपाल व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
समझो भारत से गुलवेज आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment