राव अमर सिंह रईस की स्मृति में हुआ भव्य "प्रथम बुढ़ाना महोत्सव" — शाहिद सिद्दीकी को मिला गौरव सम्मान

गुलवेज आलम, विशेष संवाददाता | "समझो भारत"


बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) | 30 जून 2025

प्राचीन और ऐतिहासिक नगर बुढ़ाना की धरोहरों को संजोने के संकल्प के साथ "प्रथम बुढ़ाना महोत्सव" का भव्य आयोजन नगर पंचायत बुढ़ाना में हुआ। इस अवसर पर 1866 में गठित टाउन एरिया बुढ़ाना के प्रथम चेयरमैन स्वर्गीय राव अमर सिंह त्यागी रईस की स्मृति में "प्रथम गौरव सम्मान" समारोह और एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया गया।

इस गौरवशाली समारोह के मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडलायुक्त श्री अटल राय रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "जो कौम अपने इतिहास को सहेज कर रखती है, वही सभ्य कहलाती है।" उन्होंने बुढ़ाना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आइने अकबरी जैसे ऐतिहासिक ग्रंथ में भी बुढ़ाना का उल्लेख मिलता है।


शाहिद सिद्दीकी को मिला प्रथम "गौरव सम्मान"

राव अमर सिंह त्यागी रईस परिवार की ओर से नई दुनिया उर्दू अखबार के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी को उनके निर्भीक और ईमानदार पत्रकारिता कार्यों के लिए "प्रथम गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में श्री शाहिद सिद्दीकी ने कहा –
"आज के दौर में ईमानदार पत्रकारिता की नितांत आवश्यकता है। पत्रकारिता का असली काम सत्ता को आईना दिखाना और जनभावनाओं की आवाज़ बनना है।"


सांस्कृतिक संध्या: मुशायरा और कवि सम्मेलन में छाए शायर

महोत्सव का संचालन शायर अजहर इकबाल ने किया, जिन्होंने उद्घाटन पंक्तियाँ पढ़ीं –
“घुटन सी होने लगी उसके पास जाते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूं उसे मनाते हुए।”

श्रोताओं ने विभिन्न शायरों और कवियों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया:

  • अज्म शाकरी: "ज़िंदगी यूं भी गुज़ारी जा रही है, जैसे कोई जंग हारी जा रही है।"
  • चराग शर्मा: "वो हँस के देखती होती तो उससे बात करते..."
  • हिमांशी बाबरा: "दिल ऐसे मुब्तला हुआ तेरे मलाल में, ज़ुल्फ़ें सफ़ेद हो गईं 19 साल में।"
  • इकबाल अशहर: "प्यास दरिया की निगाहों से छुपा रखी है..."
  • पापुलर मेरठी (हास्य): "इस मर्तबा भी आए हैं नंबर तिरे तो कम..."

शायरों में इजहार आलम, गुलजार बुढानवी, गौहर जमाली, तारिक उस्मानी, शाकिर लट्टू, हकीम अफजाल, अफजाल फाजिल आदि ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से महफ़िल को जीवंत बनाए रखा।


सम्मानित अतिथियों का हुआ भव्य अभिनंदन

इस अवसर पर प्रमोद त्यागी (पूर्व अध्यक्ष, बार संघ मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ सपा नेता) ने समस्त अतिथियों का स्वागत कर आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई दी।
नगर पंचायत चेयरपर्सन श्रीमती उमा त्यागी, अध्यक्षता कर रहे मौलाना नुरुल हसन राशिद कांधलवी, और अनेक प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे।


जन भागीदारी और ऐतिहासिक स्मृति की मिसाल

इस आयोजन में हजारों की संख्या में आमजन और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने राव अमर सिंह रईस के योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और बुढ़ाना की ऐतिहासिक विरासत को सहेजने के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की।


📣 "समझो भारत" की ओर से आग्रह:
अगर आप भी अपने नगर, गाँव, समाज या संस्कृति से जुड़ी कोई ऐतिहासिक या समसामयिक खबर साझा करना चाहते हैं, तो हमें व्हाट्सएप नंबर – 8010884848 पर जरूर भेजें।


#बुढ़ाना_महोत्सव #राव_अमर_सिंह_रईस #शाहिद_सिद्दीकी #प्रमोद_त्यागी #मुशायरा #समझो_भारत

No comments:

Post a Comment