शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ (समझो भारत)
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
शामली, कैराना | 30 जून 2025
ग्राम रामडा में उस समय राहत की लहर दौड़ गई जब भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा की तत्परता से गाँव में टूटी हुई एलटी (लो टेंशन) बिजली लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
सुबह लगभग 10:00 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि गाँव की एलटी लाइन का तार टूट गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस खबर पर जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा तुरंत सक्रिय हुए और मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। बिना समय गंवाए उन्होंने बिजली विभाग को अवगत कराया और तत्परता दिखाते हुए लाइनमैन को मौके पर बुलवाया।
कुछ ही देर में बिजली विभाग की टीम पहुँची और सोनू शर्मा के समन्वय से टूटा हुआ तार जोड़ दिया गया। जैसे ही गाँव में बिजली वापस आई, चारों ओर खुशी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।
गाँववासियों ने सोनू शर्मा को तहे दिल से धन्यवाद दिया और उनकी इस जनसेवाभावी कार्यशैली की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू शर्मा समय-समय पर हर समस्या पर सक्रियता से कार्य करते हैं और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर समाधान का प्रयास करते हैं। इससे न सिर्फ समस्या का निराकरण होता है, बल्कि ग्रामीणों का विश्वास भी संगठन और नेतृत्व पर मजबूत होता है।
भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा का यह सेवा भाव स्पष्ट करता है कि संगठन न केवल किसानों की समस्याओं के लिए लड़ता है, बल्कि गाँव-गाँव में मूलभूत सुविधाओं की रक्षा के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"समझो भारत" अपील:
अगर आपके आसपास भी कोई सामाजिक कार्य, समस्या या समाधान से जुड़ी खबर है तो हमें भेजें।
📲 व्हाट्सएप नंबर: 8010884848
आपकी खबर, आपकी आवाज़ - "समझो भारत" के साथ।
#सोनू_शर्मा #बिजली_बहाली #ग्राम_रामडा #भारतीय_किसान_यूनियन #समझो_भारत
No comments:
Post a Comment