शाकिर अली, विशेष संवाददाता | "समझो भारत"
झिंझाना (शामली) | 30 जून 2025
मेरठ–करनाल हाईवे पर स्थित गुज्जरपुर गोलचक्कर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल डीलर को गंभीर अवस्था में सीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
कस्बा झिंझाना निवासी मोनू पुत्र लख्मीचंद ने बताया कि उसका बड़ा भाई सोपाल सरोहा, जो एक प्रॉपर्टी डीलर हैं, रविवार की रात अपनी कार से गांव टिटौली में एक दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे।
जैसे ही वह गुज्जरपुर गोलचक्कर के पास पहुंचे, वहां पहले से कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। रास्ता बंद होने के कारण सोपाल को अपनी कार रोकनी पड़ी।
लेकिन झगड़ा कर रहे युवकों को शक हुआ कि सोपाल भी उसी झगड़े से जुड़ा हुआ है।
इस गलतफहमी में सभी बदमाश सोपाल पर टूट पड़े, उसे बुरी तरह पीटा और लहूलुहान कर दिया। हमले से संतुष्ट न होकर हमलावरों ने उसकी कार के सभी शीशे तोड़ दिए और घटनास्थल से फरार हो गए।इलाज और पुलिस कार्रवाई
घायलावस्था में जब परिजनों को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुँचे और सोपाल को सीएचसी ऊन में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोपाल के भाई मोनू ने बताया कि फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन भाई के होश में आने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आक्रोश और चिंता का माहौल
इस घटना ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस प्रकार भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह का हमला हुआ, वह पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
स्थानीय लोगों में भी रोष है कि आए दिन इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।📣 "समझो भारत" से अपील:
यदि आपके क्षेत्र में भी कोई अपराध, सामाजिक मुद्दा, या सकारात्मक प्रयास हो रहा है तो हमें व्हाट्सएप नंबर – 8010884848 पर जरूर भेजें।
आपकी खबर, आपकी आवाज़ — हम बनेंगे उसका माध्यम।
#प्रॉपर्टी_डीलर_हमला #गुज्जरपुर_गोलचक्कर #झिंझाना_समाचार #समझो_भारत
No comments:
Post a Comment