खेत के रास्ते से युवक की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कैराना। कस्बे के खैल कला निवासी युवक की मोटरसाइकिल रविवार को दिनदहाड़े खेत के रास्ते से चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अफजाल पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला नं० 218 खैल कला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिनांक 15 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल (नं० UP-19U-1047) को खेत के पास बीरसैन के भट्टे वाले रास्ते पर खड़ी कर खेत में गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए।
अफजाल के अनुसार, वाहन की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मामले की सूचना 112 पर भी दी गई। पीड़ित ने बताया कि उक्त वाहन उसके नाम पर पंजीकृत है, जिसका चेसिस नंबर MD2A76AXRPB02420 और इंजन नंबर BSXPRB24930 है।
कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment