बिना नक्शा पास कराए काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी, विकास प्राधिकरण ने चलाई जेसीबी
मुजफ्फरनगर। प्राधिकरण की चेतावनियों के बावजूद नहीं माने भू-माफिया—आख़िरकार विकास प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को बाननगर क्षेत्र में पांच बीघा भूमि पर फैली अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी।
यह कार्रवाई मंडलायुक्त सहारनपुर की प्रेरणा और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेश पर जोन-4 थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की गई। प्राधिकरण की टीम ने बाननगर चरथावल रोड स्थित खसरा नंबर 445 पर प्लॉटिंग कर रहे राजकुमार पुत्र श्री बल्ला और अनिल कुमार द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।
जानकारी के अनुसार, भू-स्वामियों ने बिना किसी स्वीकृत मानचित्र के करीब 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। प्राधिकरण द्वारा पहले ही उन्हें नोटिस देकर चेताया गया था और चालानी कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी किए गए थे। बावजूद इसके निर्माण कार्य नहीं रोका गया, जिसके चलते आज यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई।
ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्राधिकरण की पूरी टीम और थाना कोतवाली से पुलिस बल तैनात रहा। कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना नक्शा स्वीकृति के कॉलोनी बसाने या जमीन की अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment