कैराना । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दास गर्ग का जन्मदिवस बुधवार को कैराना व्यापार मंडल ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गोयल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर केक काटा, प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि —
> "आज से स्वदेशी अपनाएँगे और देश बचाएँगे।"
कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए दो पौधे भी रोपे गए — एक माँ के नाम और दूसरा व्यापार शक्ति के नाम। यह आयोजन राष्ट्रीय भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व का अद्भुत उदाहरण बना।
इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि श्री धनश्याम दास गर्ग जी के नेतृत्व में संगठन ने लगातार प्रगति की है और व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। हम ईश्वर से उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।
प्रदीप गोयल (अध्यक्ष), संदीप शर्मा (महामंत्री), संजय राजवंशी (कोषाध्यक्ष), फैज़ान अहमद (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), हर्ष बंसल (युवा अध्यक्ष), डॉ. इमरान (उपाध्यक्ष), कुलदीप गोयल (उपाध्यक्ष), शहजाद अली (संगठन मंत्री), सचिन मित्तल (मंत्री), राहुल मित्तल (मीडिया प्रभारी), नितिन गुप्ता (उपमंत्री), रिज़वान कुरैशी (सचिव), मोहम्मद शाहिद (कार्यकारिणी सदस्य), अनिल कुमार, मुकेश मित्तल, सुबोध गुप्ता, जतिन गोयल, नाजिम खान, सईद अली और दीपक गुप्ता समेत अनेक सम्मानित व्यापारीगण।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां देशभक्ति, संगठन शक्ति और सामाजिक सरोकार की त्रिवेणी देखने को मिली।पूरा आयोजन प्रेरणादायी रहा और लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा। समझो भारत न्यूज से गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment