महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकतें और मारपीट

कैराना के मोहल्ला खेलकलां में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला ने थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दो अलग-अलग जिलों के रहने वाले कुल छह लोगों ने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।

*घटना के विवरण*

पीड़िता के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने कमरे में बैठी थी, तभी आरोपित एक राय होकर उसके घर में घुस आए और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बाल पकड़कर खींचा और मारपीट की। शोर सुनकर जब महिला के ससुर ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

*पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की*

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता और उसके ससुर का उपचार स्थानीय सरकारी अस्पताल में कराया गया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाना कोतवाली कैराना में नामजद तहरीर दी है, जिसमें मोहल्ला खेलकलां और हरियाणा के करनाल व मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र के रहने वाले छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*पुलिस का कहना है*

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment