बागपत के निवाड़ा गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जमील पक्ष के करीब 25 से 30 लोग लाठी डंडे और धारादार हथियार लेकर अंजुम पक्ष के घर पहुंच गए हमले में अंजुम राणा अर्श शाइस्ता इसरार और रिहान घायल हुए हैं घायल रिहान ने बताया कि वह जमील के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था खेल के दौरान हमारे बीच कुछ हल्की-फुल्की कहां सुनी हो गई थी जिसको लेकर हम अपने घर आ गए खेल के दौरान हुई कहासुनी हम यह समझकर अपने घर आ गए थे कि मामला खत्म हो गया इसके बाद जमील पक्ष के लोग हथियारों से लेस होकर हमारे घर पर गए और हमला कर दिया हमलावरों ने पथराव भी किया और कुछ वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो गए पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बागपत बड़ौत से नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment