बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में ए सी आई सी फाउंडेशन एम आई ई टी मेरठ की तरफ से रोबोटिक्स कार्यशाला का प्रारंभ किया गया।
यह तीन दिवसीय कार्यशाला 13 मई 2025 से प्रारंभ होकर 15 मई 2025 तक चलेगी। उक्त कार्यशाला में 84 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा इसकी उपयोगिता के बारे में जाना और अपने विचार प्रस्तुत किये।विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा उक्त कार्यशाला की जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ प्रीति शर्मा व अन्य सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में इनोवेशन तथा नई-नई तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, जिससे वह आने वाले समय में अपने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार कर सके। यह कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने मेक इन इंडिया के तहत विद्यार्थियों में नई तकनीकी के बारे में सोच विकसित करना है, इस पर आधारित है।कार्यशाला की विद्यालय स्तरीय नोडल अधिकारी छवि श्रीवास्तव द्वारा सभी आए शिक्षक व शिक्षिकाओं का पंजीकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक सामग्री व कार्यशाला से संबंधित सभी निर्देशों की जानकारी दी गई। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment