अल्पाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, वंशिका ने 99.4% अंक के साथ किया टॉप

बागपत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम आज मंगलवार को घोषित किए गए। यह घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह (IAS) की अध्यक्षता में की गई। "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन" – गीता के इस पवित्र संदेश को आत्मसात करते हुए अल्पाइन पब्लिक स्कूल लूं बागपत के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी मेहनत और बौद्धिकता के बल पर शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय की छात्रा वंशिका ने मानविकी वर्ग में 99.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया, वहीं रिया ने भी मानविकी वर्ग में 99.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में अन्नपूर्णा ने 95.6%, रिया ने 92% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा में भी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया — सक्षम (94.6%), अदिति (93.6%), जिया (91.8%), जानवी (91.6%), और आयुष (90.2%) ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “आपकी रुचि, अनुशासन और निरंतर परिश्रम ही आपको भविष्य में महान उपलब्धियों की ओर ले जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं कक्षा के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर, 2 विद्यार्थियों ने 99% से ऊपर, 4 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, और 22 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की निर्देशिका श्रीमती पंकज जी और प्रबंधक श्री मनोज जी ने मंच से सभी विद्यार्थियों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। विद्यालय परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अभिभावक इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से गद्गद दिखे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सक्सेना ने छात्रों को आगे की पढ़ाई में निरंतर प्रयासरत रहने और अपने जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया। अल्पाइन पब्लिक स्कूल लूं बागपत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और प्रेरणादायक शिक्षण पद्धति के साथ कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। रिपोर्ट सालिम खान छपरौली-बागपत

No comments:

Post a Comment