कैराना। सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी आरिफ पुत्र गफूर ने कोतवाली कैराना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने कैराना निवासी मारूफ पुत्र शरीफ सदुल्ला पर यह आरोप लगाया कि उसने उन्हें सऊदी अरब भेजने का भरोसा दिलाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
आरिफ का कहना है कि उन्हें मारूफ की बात पर विश्वास था क्योंकि दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान थी। मारूफ ने कहा कि वह सऊदी अरब में ल़ड़कों को काम दिलवाने का काम करता है। इस विश्वास में आकर आरिफ ने मारूफ को अपना पासपोर्ट और 2 लाख रुपये की राशि दे दी।
23 अप्रैल 2025 को जब आरिफ सऊदी अरब पहुंचा तो उसकी स्थिति अत्यंत दुखदायी थी। उसे जंगल में रखा गया, जहां सिर्फ काम करने को कहा गया और खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं किया गया। जब आरिफ ने मारूफ और उसके साथी नसीम तथा रहमान से संपर्क किया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी जिम्मेदारी केवल उसे भेजना थी।
आरिफ ने बताया कि वह लगभग 10 दिन वहां पर अत्यधिक कठिनाई से बिता कर वापस लौटा है। उसने यह राशि विभिन्न स्रोतों से उधार लेकर जुटाई थी और अब वह इस धोखाधड़ी के कारण मानसिक तनाव में है।
आरिफ ने पुलिस से प्रार्थना की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मारूफ, नसीम और रहमान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना स्थानीय युवाओं के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें किसी भी प्रकार के झांसे से सावधान रहना चाहिए। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment