कांधला कॉलेज में त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में तीन महीनों तक चले योग सत्र, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को किया गया सम्मानित

शामली, 14 मई 2025:
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में कांधला कॉलेज, कांधला (जनपद शामली) में आयोजित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह शिविर 10 फरवरी 2025 से 14 मई 2025 तक चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने नियमित रूप से योगाभ्यास कर लाभ प्राप्त किया।

केन्द्राध्यक्ष व योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में संचालित हुआ शिविर

इस योग प्रशिक्षण शिविर का सफल संचालन केन्द्राध्यक्ष श्री आशीष तोमर और योग प्रशिक्षक श्री रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया। तीन माह तक चले इस विशेष शिविर में प्रतिभागियों को नित्य योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान एवं आयुर्वेद आधारित जीवनशैली की वैज्ञानिक विधियों से परिचित कराया गया।

संस्थान के पदाधिकारियों को किया गया धन्यवाद

शिविर के सफल आयोजन पर संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव भाषा विभाग श्री जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस.), योजना सर्वेक्षक महोदय श्री महेन्द्र पाठक, प्रशिक्षण समन्वयक श्री दिव्यरंजन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा सहित सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आयोजकों द्वारा हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

प्रतिभागियों का उत्साह, भविष्य में और शिविरों की योजना

समापन समारोह के दौरान कई प्रतिभागियों ने योग से प्राप्त अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की। आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में ऐसे और भी योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग योग का लाभ उठा सकें।

प्रशिक्षक रवि कुमार को मिला विशेष सम्मान

शिविर में समर्पित सेवा के लिए योग प्रशिक्षक श्री रवि कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment